Home /इलेक्ट्रिक में मारुति सुजुकी न्यू वैगन आर
marutisuzuki-wagon-r-ev-

इलेक्ट्रिक में मारुति सुजुकी न्यू वैगन आर

जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी एक न्यू कार लॉन्च करने वाली है जिसका सब लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह कार होगी वैगन आर (Wagon R ) यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा जो अभी मारुति सुजुकी न्यू लांच करने जा रही है अभी इसकी कोई टेक्निकल जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन बहुत ही जल्दी वह कार हमारे सामने मार्केट में होगी मारुति कंपनी की यह सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो मार्केट में आने वाली है

वैगनआर पहले से मार्केट में अपनी एक जगह बनाए हुए हैं तो कंपनी का यह विश्वास है कि इसी मॉडल को एक इलेक्ट्रिक विकल में तैयार किया जाए और कुछ कंपनियों की तो मोटरसाइकिल पहले से ही मार्केट में आ चुकी है जो अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है अब तो धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए पावर स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं जहां आप अपनी गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं

एक बार चार्ज होने के बाद कितनी चलेगी

अगर एक बार यह फुल चार्ज हो जाती है तो यह130 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक हो सकती है जो एक बार चार्ज होकर इतनी चल जाएगी इसकी रेंज अभी थोड़ी कम है लेकिन आने वाले समय में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती रहेगी इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी अगर जैसे किसी को 100-150 किलोमीटर जाना है तो वो आराम से जा सकता है लेकिन उसको वहां पर जाने पर उसको चार्ज करना होगा

कीमत कितनी हो सकती है

अभी इसके प्राइज का भी कोई डिटेल सामने नहीं आई है कि इसकी क्या रहने वाली है लेकिन फिर भी इसकी रेंज जहां तक कुछ अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी रेंज 10 लाख के आसपास होनी चाहिए आजकल पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए हर कोई चाहता है कि उसके पास इलेक्ट्रिकल हो लेकिन आज की बात करें तो इलेक्ट्रिकल विकल थोड़ा सा महंगे नहीं लेकिन सभी कंपनियां आप इलेक्ट्रिकल की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है

Tata ने पेश कीं 5 गाड़ियां डॉर्क एडिशन,अल्ट्रोस और पंच सीएनजी

क्योंकि आने वाले 4 से 5 सालों में इलेक्ट्रिकल विकल ज्यादातर रोड पर दिखेंगे और कुछ सरकारें में दो इलेक्ट्रिकल विकल पर सब्सिडी देने का भी वादा किया हुआ है हरियाणा सरकार ने भी कुछ समय पहले बोला था कि जो इलेक्ट्रिक व्हीकल यहां में रजिस्टर्ड होंगे उनको कुछ परसेंट तक सब्सिडी दी जाएगी क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसको पेट्रोल और डीजल से कोई सस्ता इंजन मिले जिससे वह अपनी गाड़ी चला सके

मार्केट में कब तक आ सकती है

अभी इस कार को आने में कितना समय लगेगा यह अभी कोई फायदा नहीं है लेकिन यह कंपनी के तरफ से कुछ समय बताया गया है कि वह बहुत ही जल्द इस को मार्केट में लेकर आने वाली है तुम जब वैगनआर मार्केट में आएगी तो यह पहले की तरह एक तरीका सा मचा देगी क्योंकि इंडिया मार्केट में मारुति सुजुकी बेस्ट कार निर्माता मानी जाती है बहुत जल्दी है कार हमें मार्केट में देखने को मिल जाएंगे