Home /MG Air EV भारत में अपने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है
MG E230 Electric car

MG Air EV भारत में अपने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है

MG Motor भारत में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Air Ev लेकर आने की तैयारी कर रही है. इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से भारत के वातावरण के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. जो भारत में एक इंट्री लेवल की इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. एमजी मोटर लगातार भारतीय बाजार के हिसाब से इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम MG E230 रखा है.

MG E230 Electric car
MG E230 Electric car

एमजी मोटर्स इलेक्ट्रिक कार को जल्दी ही भारत में लॉन्च करने वाली है. जैसे जैसे दिन प्रतिदिन भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बार को तैयार किया है. MG Motors की ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV कार पर बेस्ड होने वाली है. जो कुछ समय पहले इंडोनेशिया में लांच की गई थी. कंपनी का यह कहना है कि वह इस इलेक्ट्रिक कार को मार्च 2023 तक भारतीय बाजार में लेकर आ जाएगी.

Tata Tiago EV जल्दी आपको इलेक्ट्रिक में मिलने वाली है, रेंज होगी 250km

लेकिन अभी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इलेक्ट्रिक कार की रेंज क्या होने वाली है और इसकी कीमत क्या रहने वाली है अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

Mahindra XUV400 और Nexon EV में से कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है