2 जून को किया करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

कंपनी नई Kia EV6 को भारत में 2 जून को लॉन्च करने जा रही है. अगर आप इस शानदार कार को खरीदना चाहते हैं 

इसकी प्री-बुकिंग 26 मई से कर सकते हैं  इंडियन मार्केट में शुरुआत में इस मॉडल की केवल 100 गाड़ियां बेची जाएंगी

इसमें 58 kWh यूनिट और बड़ा 77.4 kWh बैटरी पैक मिलता है. EV6 का 58 kWh बैटरी-स्पेक मॉडल 170 hp सिंगल-मोटर और RWD लेआउट या 235 hp डुअल-मोटर और AWD लेआउट के साथ हो सकता है

लार्जर 77.4 kWh बैटरी पैक भी दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है- एक 229 hp सिंगल-मोटर RWD के साथ और एक 325 hp डुअल-मोटर AWD ड्राइवट्रेन के साथ

इसके अलावा, डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वर्ज़न 585 hp की पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

 इसे 350 kW DC अल्ट्राफास्ट चार्जर के ज़रिए केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही, 50 kW DC फास्ट चार्जर के ज़रिए चार्ज होने में इसे 73 मिनट में का समय लगता है

Kia EV6 की कीमत 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more