480 km की रेंज वाली MG की ZS EV पहली इलेक्ट्रिक कार 

MG Motor India ने अपनी पहली ZS EV इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर दी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर की रेंज देती है 

 कंपनी ने इसके न्यू आधुनिक फीचर के साथ बाजार में उतारा है इसमें सारी फैसिलिटी देखने को मिल जाती है

 ZS EV में इस बार बड़ा बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है ZS EV में 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है

 इसमें फ्रंट-कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट, सनरूफ और नए 17 इंच की फ्रेश डिजाइन वाली अलॉय व्हील्ज लगी है

ZS EV के साथ MG अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का प्रयोग किया है इसको आप घर या ऑफिस कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं

भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी MG ZS EV ऑटोनॉमस प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर और एमजी हेक्टर जैसी धांसू एसयूवी के लिए जानी जाती है 

भारत में 27 परसेंट की भागीदारी की है जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी कंपनी होने की दौड़ में शामिल हो चुकी है

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more