Ampere V48 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 34,899 रुपए 

 यह भारत का सबसे ऐसा इकलौता स्कूटर है जो इतना सस्ता मिल रहा है 

यह आपको दो वैरिंट में मिलने वाला है पहला Ampere V48 (LA) में 50 किमी की रेंज और जो दूसरा है Ampere V48 (LI) की रेंज 60 किमी है

इस स्कूटर में दो प्रकार की बैटरी है जिसके कारण इसका नाम अलग अलग रखा गया है पहला है लीड-एसिड बैटरी (एलए) और दूसरा लिथियम आयन बैटरी (एलआई) के विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध है 

 इसीलिए कंपनी ने इन दोनों की कीमत भी अलग-अलग रखी हुई है म्‍पीयर वी48 (एलए) की कीमत 34,899 रुपए है जबकि वी48 (एलआई) आपको 37,488 रुपए में मिलेगा 

 इन दोनों शुरू होते ही एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में डिजाइन किया हुआ है जो देखने में काफी आकर्षित करते हैं 

एम्पीयर वी 48 में 24 एएच लीड-एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 250W ब्रशलेस डीसी मोटर ऊर्जा पैदा करता है 

एम्पीयर वी 48 में 24 एएच लीड-एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 250W ब्रशलेस डीसी मोटर ऊर्जा पैदा करता है 

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more