Bajaj Avenger बाइक अब इलेक्ट्रिक में मिलेंगे
अगर आपके पास बजाज की रेंजर बाइक है तो आप उसको बेहद सस्ते दाम में इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं
जैसा कि आप सब जानते हैं कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के जिस तरह के दाम बढ़ते जा रहे हैं आने वाले समय में हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट हो जाएगा
अगर आप इस बाइक में इलेक्ट्रिक किट लग जाते हैं तो आप ही को इसमें डबल फायदा होगा आपकी बाइक पेट्रोल से निकलेगी और इलेक्ट्रिक से भी
GoGoA1 नाम की एक कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक किट बनाई गई है जिसको आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसकी कीमत ₹27,760 रखी गई है
इलेक्ट्रिक किट रिस्ट थ्रोटल, डिस्क के साथ कैचर, माउंटिंग प्लेट, कपलर , 17 इंच ब्रशलैस की हब मोटर और रीजेनरेटिव कंट्रोलर लगाया गया है
इलेक्ट्रिक किट लगवाने के लिए आपको बजाज अवेंजर बाइक के अगले पहिए में ब्रशलैस मोटर लगाया जाएगा लेकिन और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा
वक बटन दबाते ही यह बाइक इलेक्ट्रिक मोड में आ जाती है आगे के पहिए में मोटर लगे होने से यह चलने लगती है
इस बाइक में जो बैटरी लगेगी वह जहां पर डिग्गी लगती है उस जगह पर बैटरी को लगाया जाएगा
इस बाइक में जो इलेक्ट्रिक किट लगेगी वह हाइब्रिड किट में 72 w का 35 A लिथियम आयन बैटरी दीया जाएगा
इस बाइक में जो टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा मॉडिफाइड इलेक्ट्रिकल का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से इस बाइक को वापस पेट्रोल मोड में चलाना आसान हो जाता है
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी रेंज होगी 450 किलोमीटर तक होगी लेकिन इसकी स्पीड होगी वह 60 kmph की होगी