Evtric Rise न्यू इलेक्ट्रिक बाइक लांच हुई

पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Evtric Motors (ईवीट्रिक मोटर्स) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Evtric Rise (ईवीट्रिक राइज) लॉन्च किया है Evtric Rise एक हाई-स्पीड मोटरसाइकिल है

राजस्थान के सभी डीलर भागीदारों ने बैठक में भाग लिया और ब्रांड द्वारा नए उत्पाद के लॉन्च को देख कर इसकी सराहना भी की और सब को यह पसंद भी काफी आई

जो पूरी तरह भारत में ही तैयार की जाने वाली है इस कंपनी का कहना है कि हम ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना है क्योंकि भारत अपने आप में सब चीज के लिए संपूर्ण है

अगर हम बाइक की कीमत की बात करें तो वह कंपनी ने इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,59,990 रुपये रखी है इसके फीचर और इसकी क्वालिटी के हिसाब से यह कीमत बिल्कुल सही आंकी गई है

Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी लगी हुई है। इसकी बैटरी 4 घंटे मैं फुल चार्ज हो जाती है

बाइक यूजर्स के लिए 10amp माइक्रो चार्जर से बैटरी चार्ज करना सुविधा का भी ध्यान रखा गया है जिसमें फोटो कट की सुविधा भी साथ में मिलेगी

 इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर की रेंज देती है। Evtric Rise बाइक की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा की होगी

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more