आखिरकार Harley Davidson ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है 

 क्रूजर बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने भी अपने अब इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में एंट्री कर ली है 

कंपनी जो अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड LiveWire (लाइववायर) के तहत अपना पहला मॉडल लॉन्च करेगी 

 जैसे ही कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च की है उसने अपनी एक बेहतरीन पकड़ बना ली है ग्राहक इसको पसंद भी कर रहे हैं 

 इन सभी को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है कि वह LiveWire (लाइववायर)  के साथ मिलकर ही अपनी बाकी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने जा रही है

 कंपनी ने अपने नए ब्रांड का नाम अपने किसी बाइक के नाम पर रखा है ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड LiveWire (लाइववायर) रख लिया है

 अगर अमित की रेंज की बात करें तो यह 1 लंबी रेंज वाली बाइक है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 235 किलोमीटर तक जाती है

 अगर इस बाइक की हम तो स्पीड की बात करें तो यह 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है जो एक इलेक्ट्रिक बाइक के लिए काफी है

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more