Hyundai की Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है

हुंडई ने अपनी पहली Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है  जो एक क्लासिक सेडान कार होने वाली है

हुंडई ने कुछ समय पहले ही इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर लॉन्च किया था जिसमें इस कार को ‘इलेक्ट्रिफाइड स्ट्रीमलाइनर’ कहा गया था

हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक पर बहुत तेजी से काम कर रही है हुंडई ने जिस तरह अपनी इलेक्ट्रिक का काम किया है इससे तो ऐसा लगता है कि टेस्ला कार को भी पीछे छोड़ देगी 

हुंडई ने अपनी 31 कारों को लॉन्च करने का एक प्लान बनाया हुआ है कंपनी का यह कहना है वह इनको 2030 तक अपनी सारी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लॉन्च कर देगी 

हुंडई किस प्रोजेक्ट पर अकेले काम नहीं कर रही है दो कंपनियां और भी उनके साथ है उसकी पार्टनर कंपनी Kia Corp और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस सम्मिलित हैं 

Ioniq 6 को हुंडई ने दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में लेकर आ रही है जिसमें एक 77.4 kWh की क्षमता वाला तो वहीं दूसरा 53 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है

इसका 2WD मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है , जो 217hp की क्षमता और 350 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more