iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, रेंज 200 km
बहुत सी नई कंपनी और स्टार्टअप सामने आ रहे हैं उनमें से एक कंपनी है iVOOMi Energy
VOOMi Energy ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में उतारा गया है पहला JeetX और JeetX180 है
Jeetx की रेंज 90 से 100 किलोमीटर है और Jeetx180 की 180 से 200 किलोमीटर की रेंज है
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी
जो स्टैंडर्ड मॉडल है उसकी डिलीवरी जल्द मिल जाएगी और प्रीमियम मॉडल की सितंबर लास्ट तक मिलेगी
इसमें चार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे शामिल हैं
कंपनी ने साथ 10 सितंबर 2022 तक अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 3,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी दे रही है
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Read more