तहलका मचाने आ रही है यह इलेक्ट्रिक सुपर बाइक

क​बीरा मोबिलिटी ने हाईस्पीड इलेक्ट्रिक बाइक KM3000 और KM4000 को भारत में लॉन्च किया है. 

कंपनी का दावा है कि ये भारत की ‘फास्टेस्ट’ इलेक्ट्रिक बाइक हैं ये बाइक्स एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी का सफर तय कर सकती हैं 

साथ ही इनकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे तक है. कबीरा मोबिलिटी, गोवा का एक स्टार्टअप है 

KM3000 की एक्सशोरूम कीमत 1,26,990 रुपये और KM4000 की एक्सशोरूम कीमत 1,36,990 रुपये है 

कबीरा मोबिलिटी के अनुसार, दोनों बाइक ईकोफ्रेंडली हैं. 3.1 सेकंड में 40km की रफ्तार पकड़ सकती हैं. दोनों बाइक की बुकिंग  शुरू होगी

ये बाइक शुरुआत में नौ शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में बिक्री के लिए उपलबध होगी

KM3000 और KM4000 में चार्जिंग के दो मोड दिए गए हैं. ईको चार्जिंग मोड में फुल चार्ज करनमें 6.30 घंटे का समय लगेगा

बूस्ट चार्जर से दोनों बाइक को महज 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. दोनों बाइक में स्पीड कंट्रोल के लिए सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more