Kia EV9 SUV जिसकी रेंज होगी 540 Km
EV9 एक बड़ी SUV है जिसकी लंबाई लगभग 5 मीटर तक हो सकती है
फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक वाहन EV9 2023 में लांच होगा
इसका बड़ा साइज होने के बावजूद भी कंपनी का यह दावा है कि है 0-100 किलोमीटर तक जाने में 5 सेकंड का समय लेगी
अगर हम इसकी रेंज की बात है तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 540 किलोमीटर तक जा सकती है
चार्जिंग की बात करें तो यह सिर्फ 6 मिनट में चार्ज होकर 100 किलोमीटर तक जा सकती है
इसमें 350 किलो वाट का चार्जर है जो बैटरी को 20 से 30 मिनट में 10% से 80 % तक चार्ज कर देता है
इसकी लंबाई 4,930mm, चौड़ाई 2,055mm, ऊंचाई 1790mm है और इसका वजन 3,100mm है
अगर हम इसके लुक की बात करें अंदर और बाहर से देखने पर आप आकर्षित हुए बिना रह नहीं पाओगे
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Read more