Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक कार की 5 बड़ी खूबियां लॉन्चिंग से पहले ही जानिए 

 महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी नई पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दी थी उनमें से यह एक इलेक्ट्रिक कार है

 अभी मैं आपको इसके इस कार के 5 जबरदस्त फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं

BE.05 इलेक्ट्रिक कार को न्यू हार्टकोर डिजाइन पर तैयार किया है. इसमें शार्प एक्टीरियर डिजाइन और फ्रंट बंर पर आकर्षक लाइट दी है

इसका जो साइज होगा लंबाई 4370 mm की और चोड़ाई 1900mm होगी और जो इसकी हाइट 1653mm है इसमें व्हीलबेस 2775 mm का दिया है

 इस न्यू कार को आईएजीएलओ स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया हैऔर इसमें जो सेफ्टी सिस्टम है वह 2 प्लस की सेफ्टी को ध्यान में रखकर प्रयोग किया है

इसका जो इंटीरियर है अगर उसकी डैशबोर्ड को देखें तो वह बड़ी डिस्प्ले और अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें न्यू टू स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील्स देखने को मिलेगा

इस कार में दो प्रकार के पावर ट्रेन देखने को मिल सकते हैं, जिसमें से एक ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन साथ में देखने को मिलेंगे