Maruti Alto K10 AMT के फीचरों को देख कर खुद को रोक नहीं पाओगे

मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Alto K10 18 अगस्त को लॉन्च कर दी है यह नई कार मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक कार है

यह एक हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म बेस्ट कार होने वाली है मारुति ने इससे पहले अपनी और कार भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की है

जैसे की सेलेरियो, बलेनो, एस-प्रेसो और अर्टिगा भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई जाती है मारुति ने इस कार को 8 मैनुअल और 4 ऑटोमेटिक मॉडल में पेश किया है

एसटीडी, एसटीडी (ओ), एलएक्सआई, एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई+ और वीएक्सआई+(ओ) वेरिएंट्स मैनुअल ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध होगी

जबकि VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) वैरिएंट्स ऑटोमेटिक विकल्प में ही मिल सकेगी

2022 Maruti Alto K10 AMT का एक वीडियो टीजर पेश किया है टीचर पेश किया था जिसमें दिखाया गया था कि इसमें कौन-कौन से फीचर किए गए हैं

जिनमें ऑल पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट

मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रिमोट और ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ अन्य कई फीचर्स मिलेंगे. काफी सारे और पिक्चर देखने को मिल जाते हैं

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more