दमदार फीचर के साथ New Brezza हुई लॉन्च

मारुति सुजुकी ने अपनी 2022 की New Brezza को मार्केट में लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इस कार के लुक और फीचर पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है

कंपनी ने इस कार की जो एक्स शोरूम प्राइस है वह शुरुआती 7. 99 लाख रखी है  यह एक कंपैक्ट एक्सयूवी कार है जो मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली है

इस कार्य को इतना पसंद किया जा रहा है कि पिछले 8 दिन में 45000 कारों की एडवांस में बुकिंग मिल चुकी है इस कार का मुकाबला सेल्टोस क्रेटा हुंडई की वेन्यू जैसी कारों से होने वाला है

 कंपनी ने बताया कि 2016 में हुए लॉन्च से अब तक उसके 7.5 लाख ब्रेजा कस्टमर्स का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है यह कार देश के टॉप-10 पैसेंजर कार में राज करती है इसमें कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है

नई ब्रेजा में K-Series 1.5 Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है और माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलेगी इस कार में कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं 

इसके अलावा इसमें हेड अप डिस्प्ले का भी प्रयोग किया है और इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा,हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी लगाया गया है 

नई ब्रेजा में K-Series 1.5 Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, और माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिलेगी , इस कार में कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं 


 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

Read more