MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत आ रही

MG Motor India अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्च करने पर विचार कर रही है

ये छोटे साइज की कार होगी जिसकी कीमत भारत में बहुत कम होगी और इसे एक बार चार्ज करने पर 150 KM तक चलाया जा सकेगा ये दो दरवाजों वाली 4-सीटर कार है

इस ईवी की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और हाइट 1,621 मिमी होगी, वहीं व्हीलबेस 1,940 मिमी है

कुल मिलाकर साइज में ये कार मारुति ऑल्टो जितनी बड़ी होगी. चीन के मार्केट में ये कार बहुत पसंद की जाती है

इलेक्ट्रिक कार एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और अगले हिस्से में डुअल एयरबैग्स के साथ आएगी

इसके अलावा कार को कनेक्टेड कार तकनीक भी मिल सकती है. यहां 20 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है

और इस कार का जो कंपनी ने नाम रखा है  इस कार का नेम MG E230 

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more