New Alto K10 2022 नई और पुरानी ऑल्टो में है बड़ा अंतर, नई वाली है बहुत ही खास

Alto K10 बीते दशकों में भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कामयाबी की अपनी एक अलग से जगह बनाई हुई है

 ये सवाल उठना लाजिमी है कि नई ऑल्टो (New Alto) और पुरानी ऑल्टो (Old Alto) में आखिर कंपनी में क्या अंतर रखा है

क्या नई ऑल्टो वाकई इतनी जबर्दस्त है जितना कि कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान दावा किया था

नई ऑल्टो लंबाई में पुरानी वाली अल्टो से थोड़ी सी कम रखी गई है New-3530 Old-3545 mm की थी दोनों की चौड़ाई बराबर पर Hight ज्यादा 1520mm  है

नई मारुति सुजुकी Alto K10 को कुल चार वेरिएंट में लांच किया गया है, STD, LXI, VXI, VXI+ में लाया गया है

 इसकी कीमत ₹3.99 से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत ₹5.83 लाख रुपए पुरानी वाली Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है 

पुरानी और नई दोनों ऑल्टो में फिलहाल डबल फ्रंट एयरबैग्स हैं इसकी ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने इस गाड़ी में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है

इस न्यू ऑल्टो के 10 के माइलेज को लेकर कंपनी ने 24.90km/l माइलेज का दावा किया है पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km माइलेज देती है

 अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read more