60,000 की इलेक्ट्रिक स्कूटर चलेगा 160 किलोमीटर

हैदराबाद के स्टार्टअप Pure EV ने एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर EPluto 7G लॉन्च किया है  EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत है

इसकी टॉप स्पीड 60 KMPH है और 40000 किमी की बैटरी वॉरंटी है EPluto 7G केवल 5 सेकेंड्स में 0-40 केएमपीएच की रफ्तार पकड़ सकता है

सिंगल चार्ज पर स्कूटर 90—120 किमी तक की दूरी तय कर सकता है स्कूटर की बैटरी और व्हीकल को भारतीय भूभाग और मौसमको ध्यान में रखकर डिजाइन  किया गया है

 हैदराबाद के कैंपस में ही फैक्ट्री है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2000 यूनिट प्रतिमाह की है मौजूदा कैलेंडर ईयर में सड़कों पर 10000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारने की तैयारी में है

IIT हैदराबाद के कैंपस में नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी

और IIT हैदराबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएस मूर्ति ने इसे लॉन्च किया

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more