टाटा की न्यू इलेक्ट्रिक कार सिएरा हुई लॉन्च 

 अगर हम इस कार के साइज के बात करें तो यह 4.1 मीटर लंबी कार है 

कंपनी ने इसमें जो फीचर दिए हुए हैं 12.12 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है 

 इसमें आई आर ए प्ले प्रोटेक्ट फीचर है जिसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्प्रे इस्तेमाल किया गया है और इसमें एक बड़े साइज की सनरूफ भी दी हुई है 

 कंपनी का यह दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 590 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली है जो अब तक की सबसे ज्यादा रेंज वाली कार होगी

 कंपनी ने इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा का भी प्रयोग किया है जिससे पार्किंग और रिवर्स करने में आपको आसानी मिलती है 

 अगर हम इस के दिल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 19 इंच का फोर एलॉय व्हील का प्रयोग किया है 

 यह SUV कार होगी जिसमें 69 kwh की बैटरी का प्रयोग किया हुआ है

 यह कार मार्केट में 2 वर्जन में मिलेगी एक FWD सिंगल  और दूसरी AWD दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

Read more