टोयोटा की न्यू एक्सयूवी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च
टोयोटा ने यह अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है जो अभी अमेरिका और जापान में लॉन्च हुई है
टोयोटा की इस गाड़ी का नाम bz4X है जो बाजार में अभी ev6 और हुंडई की आईकॉनिक 5 को टक्कर देने वाली है
टोयोटा कार का उत्पादन सारा जापान में ही रखा है कंपनी ने 1 साल में 5000 यूनिट बेचने का लक्ष्य बनाया हुआ है
यह एक मिड साइज की एसयूवी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है कंपनी ने इसे फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध कराएगी
कंपनी ने इस कार का जो इंटीरियर किया है वह एक लग्जरी कार के समान लुक देगा
अगर इसके फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जर usb-c और A पोर्ट बिल्डिंग 4g मॉडल जेबीएल स्पीकर और 800 वाट का एंपलीफायर सिस्टम दिया गया है
कंपनी में इसमें बहुत ही एक लेटेस्ट फीचर ऐड किया है डिजिटल की (Digital Key) तकनीकी का इस्तेमाल किया है
अगर इस कार की रेंज की बात करें तो वह एक बार फुल चार्ज होने पर 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी
अगर इस कार की रेंज की बात करें तो वह एक बार फुल चार्ज होने पर 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी
कंपनी ने इसमें दोनों ऑप्शन दिए हैं होम चार्जिंग का और फास्ट चार्जिंग का अगर इस कार को आप घर पर चार्ज करते हैं तो 8 से 9 घंटे में फुल चार्ज होगी
कंपनी का यह भी कहना है कि इस गाड़ी को 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 7 सेकंड का समय लगेगा
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Read more