तीन पहिए वाला स्कूटर हुआ लॉन्च, फ्रंट में दो और पीछे मिलेगा एक पहिया !!!

दोपहिया कंपनी यामाहा (Yamaha) ने तीन पहियों वाले स्कूटर को लॉन्च करके सबको चौका दिया है। यामाहा ने इसे यामाहा ट्राइसिटी (Yamaha Tricity) रेंज को अपडेट करके लॉन्च किया है।

इस रेंज में Tricity 125 और Tricity 155 शामिल हैं। दोनों स्कूटरों में दमदार इंजन तो मिलता ही है साथ है ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस तीन पहियों वाले स्कूटर को पहली बार साल 2014 में पेश किया गया था

इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट, सेंटर-सेट LED हेडलाइट और LCD सेंटर कंसोल मिलता है। साथ ही सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल है जो पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए काफी मदद करती है।

जुड़िए हमारे

 WhatsApp Group   से

Arrow

Tricity 125 में कंपनी ने पहले की ही तरह 125cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Tricity 155 में कंपनी ने 155cc की कैपेसिटी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है

यही इंजन R15 में भी मिलता है, हालांकि R15 में इस इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये 18.1 bhp की पावर जेनरेट करता है। दोनों स्कूटर स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस हैं।

यामहा के इस ट्राइसिटी रेंज के फ्रंट में 14 इंच का अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील है। इसका फ्रंट व्हील आसानी से टिल्ट होने वाला है, जो मुड़ने में मदद करता है।

दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरह डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

  अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं