E-Scooter नहीं ये है धमाका, 170 किमी. रेंज, घंटों या मिनटों में नहीं सेकेंड्स में होगा चार्ज

Gogoro E-Scooter Launch : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में गोगोरो कंपनी ने बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने ऐसा ई स्कूटर लॉन्च किया है कि ओला, बजाज, टीवीएस और एथर जैसी कंपनियों की नींद उड़ गई है.

इस स्कूटर की रेंज और कीमत भी ऐसी है कि लोग इसे हाथों हाथ लेने को तैयार हैं. इसका इंतजार भी काफी लंबे समय से किया जा रहा था. कंपनी के अनुसार स्कूटर के सभी फीचर्स को लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

Gogoro Electric Scooter : स्कूटर की सबसे शानदार बात इसकी रेंज है. ये सिंगल चार्ज में 170 किमी. तक की रेंज देता है. स्कूटर लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से ऑपरेटेड है. 

जुड़िए हमारे

 WhatsApp Group   से

Arrow

स्कूटर की रेंज को देखते हुए ये साफ है कि एथर 470 एक्स को ये कड़ी टक्कर देगा. इस स्कूटर की एक और खास बात है कि ये धंटों या मिनटों में नहीं सेकेंड्स में चार्ज होने की क्षमता रखता है.

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉकर्स राइड को स्मूथ बनाते हैं. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें बड़ा डिजिटल डिस्‍प्ले भी लगाया गया है जो टच अनेबल्ड है

इसके साथ ही गोगोरो 2 सीरीज को स्मार्ट की से बीएलओ किया है. इसमें 25 लीटर अंडरस्टोरेज भी दिया गया है. इसमें दो बैटरियों को एक साथ कैरी किया जा सकता है. साथ ही एलईडी लाइट्स इसका लुक एन्हांस करती हैं.

कंपनी के अनुसार जल्द ही लगभग सभी बड़े शहरों में कंपनी के स्वैपिंग स्टेशंस होंगे जहां पर लोग आसानी से जाकर अपने स्कूटर को मिनटों में ही रिचार्ज कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 1.20 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च कर सकती है.

  अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं