भारत में पहली Air Taxi Service की शुरुआत, महज 40 मिनट में पहुंचेगी चंडीगढ़ से हिसार

JI हाँ अब भारत में चलगी उड़ने वाली टेक्सी कार !! 

खास बात ये है कि इस एयर टैक्सी का किराया सड़क पर दौड़ने वाली टैक्सी जितना ही होगा.

 WhatsApp Group   से

जुड़िए हमारे

Arrow

इस एयर टैक्सी में भी 4 सवारी बैठ सकती हैं. जिनका हरियाणा से चंडीगढ़ तक का किराया प्रति व्यक्ति 1755 रुपये है.

जुड़िए हमारे

Telegram  Group   से

Arrow

ये किराया आम फ्लाइट से कम है. नॉर्मल फ्लाइट में आपको 2000 से 2500 रुपये तक किराया देना होता है. इसके अलावा चेक इन में भी करीब 1 घंटे का समय लगता है.

लेकिन एयर टैक्सी से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी. आप सिर्फ 10 मिनट पहले पहुंचकर एयर टैक्सी में सीट हासिल कर सकते हैं.

बदलेगी ट्रांसपोर्ट की दुनिया

अगर सब सही रहा तो ट्रांसपोर्ट की दुनिया में ड्रोन टैक्सी बड़ा बदलाव कर सकती है।

 और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते

 आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Arrow