MG AIR दो वर्जन- शॉर्ट व्हीलबेस (2 पैसेंजर्स के लिए) और लॉन्ग व्हीलबेस (4 पैसेंजर्स के लिए) में आती है. जहां शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 200km तक की रेंज ऑफर करता है. लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 26.7kWh की बड़ी बैटरी है, जो फुल चार्ज में 300km का दावा करती है. इनमें 40PS रियर-ड्राइव ई-मोटर दी गई है.