Title 1

MG  ने भारत में लॉन्च की अपनी मिड सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार !!

MG Air EV

Title 1

 MG मोटर्स ने ऐलान किया है कि इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार MG Air EV आने वाली है. इसकी लॉन्चिंग 2023 की शुरुआत में होने वाली है.

Title 1

डिजाइन की बात करें तो साइज में यह एक छोटी गाड़ी है. इसमें बॉक्सी प्रोफाइल के साथ बड़े दरवाजे मिलते हैं. लंबे व्हीलबेस वर्जन में एक छोटी रियर विंडो भी है. इसमें आगे की तरफ फैला हुआ लाइट बार है जो ORVMs तक पहुंचता है.!

Title 1

MG AIR दो वर्जन- शॉर्ट व्हीलबेस (2 पैसेंजर्स के लिए) और लॉन्ग व्हीलबेस (4 पैसेंजर्स के लिए) में आती है. जहां शॉर्ट व्हीलबेस वर्जन में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 200km तक की रेंज ऑफर करता है. लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 26.7kWh की बड़ी बैटरी है, जो फुल चार्ज में 300km का दावा करती है. इनमें 40PS रियर-ड्राइव ई-मोटर दी गई है.

Title 1

डायमेंशन की बात करें तो कार में 2,010mm व्हीलबेस दिया जा सकता है. गाड़ी की कुल लंबाई लगभग 2.9 मीटर होने की संभावना है. 

Title 1

यानी यह मारुति ऑल्टो की तुलना में 400 मिमी छोटी होगी. भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से कम रहने की संभावना है.

Title 1

मिडिल CLASS फेमिली को ये गाड़ी पसंद आने वाली ही! 

Title 1

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें          !!  धन्यवाद !!!

Title 1

अगर हमारी जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें!!         !!  धन्यवाद !!!

Arrow