इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं 

TVS iQube यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको हर उम्र का आदमी पसंद कर रहा  महिलाएं हो बूढ़ा हो जवान हो सब

 कंपनी ने इसका अपडेट हो जन मई 2022 में निकाला था यह दो वैरीअंट में मिलता है 

 WhatsApp Group   से

जुड़िए हमारे

Arrow

 इसकी कीमत ₹88,000 से शुरू होकर ₹1,20,000 तक जाती है

जुड़िए हमारे

Telegram  Group   से

Arrow

इसमें 3.4 किलो वाट की बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है 

 इसका जो दूसरा मॉडल है iQube ST इसमें 5.1 किलोवाट की बैटरी मिलती है जो 140 किलोमीटर की रेंज देता है

 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹1 में 3 किलोमीटर तक चला जाता है

इसमें एक स्वदेशी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम मिलता है, जिससे आग लगने का खतरा भी बहुत कम हो जाता है

 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो मोटर का प्रयोग किया है वह हब-माउंटेड BLDC मोटर मिलती है

 और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते

 आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Arrow