Wuling Bingo EV: ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है चलता-फिरता घर!

Electric Car with Bed: हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार सामने आई है, जिसमें आपको सभी जरूरी फीचर्स के साथ एक बेड की सुविधा भी मिलती है, जिसपर आप जब चाहें आराम से सो सकते हैं.

Wuling Bingo Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारत ही नहीं, दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है. चीन इस मामले मे बाकी देशों से आगे चल रहा है.

हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार सामने आई है, जिसमें आपको सभी जरूरी फीचर्स के साथ एक बेड की सुविधा भी मिलती है, जिसपर आप जब चाहें आराम से सो सकते हैं. 

जुड़िए हमारे

 WhatsApp Group   से

Arrow

यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार दिखने में भले छोटी हो, लेकिन पावर और परफॉर्मेंस भरपूर है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का दी गई है, जो 40bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. अगर मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के साथ इसकी तुलना करें तो ऑल्टो का इंजन 47Bhp की पावर जेनरेट करता है.

इसमें दो तरह के बैटरी पैक दिए गए हैं. छोटा बैटरी पैक 17.3kWh की क्षमता का है, जो सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर चलता है. बड़ा बैटरी पैक 31.9 kWh की क्षमता का है, जो सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर तक चलता है.

ड्यूल चैनल एबीएस व्हील्स को लॉक होने से रोकता है जब एमरजेन्सी में ब्रेक लगाई जाती है या जब आप फिसलन भरी सड़क पर राइड कर रहे होते हैं। इससे आपको राइडिंग के दौरान अनूठा आत्मविश्वास मिलता है।

चीन में कीमतें 70,000-100,000 युआन (लगभग ₹8.29 लाख - ₹11.60 लाख) के बीच होने की उम्मीद है.

  अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं