Home /25 पैसे में 1KM का सफर होगा TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से
1KM will travel for 25 paise

25 पैसे में 1KM का सफर होगा TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से

आज हम आपको TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 25 पैसे में आपको 1 किलोमीटर का सफर देने वाला है | हम बात कर रहे हैं TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको लंबी रेंज के साथ साथ हाई स्पीड भी देगा वह है टीवीएस का TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर जो भारत में बिकने वाला सबसे लोकप्रिय स्कूटर है |

TVS iQube electric Scooter
TVS iQube electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 115 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होगी, और जो उसकी रेंज होने वाली है वह 135 किलोमीटर की होगी, इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्णय से आपके काफी पैसों की बचत होगी क्योंकि जो इसकी पर किलोमीटर का जो खर्च आता है,

25 से 35 पैसे पर किलोमीटर का खर्च आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 किलो वाट या 6 php ताकत वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है जो 140mb टॉर्च पैदा करती है स्पॉट मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 78 किलोमीटर प्रति घंटा होगी |

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर

कंपनी का यह भी कहना है कि अगर आप इसको अपने घर पर चार्ज करते हैं तो यह 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और अगर उसकी फीचर की बात करें तो इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और डेडीकेटेड TVS iQube app आपका साथ आती है जिसके जरिए जिओ फेसिंग रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस नेवीगेशन लास्ट पार्किंग लोकेशन और इनकमिंग कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज अलर्ट जैसे फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है |

Honda Activa भी मिलेगी अब इलेक्ट्रिक मैं