Home /5 बातों का ध्यान जरूर रखें जब आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हो

5 बातों का ध्यान जरूर रखें जब आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हो

आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक कार का बहुत ज्यादा क्रेज हो चुका है जिस किसी को भी नई कार खरीदनी है मैं सोच रहा है कि इलेक्ट्रिक कार खरीदी जाए भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार टाटा की बिक रही है और इसको ग्राहक पसंद भी कर रहे हैं अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे कि आपके काफी सारे पैसे बच सकते हैं

तो पहले इसकी प्राइस, रनिंग कॉस्ट, मेंटेनेंस कॉस्ट, फेम और स्टेट सब्सिडी, चार्जिंग स्टेशन समेत कई खास बातों का जरूर खयाल रखें। क्योंकि कोई भी इलेक्ट्रिक कार आज के समय में 10 लाख से कम कीमत की नहीं आ रही है |

Tata Tigor ev car

हाइब्रिड या फुल इलेक्ट्रिक कौन सी ले ?

जब आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास तो ऑप्शन देखने को मिलेंगे | पहला ऑप्शन होगा कि प्योर इलेक्ट्रिक कार ले या फिर दूसरा ऑप्शन होगा हाइब्रिड कार ले हाइब्रिड कार इलेक्ट्रिक कार से भी ज्यादा महंगी आती है क्योंकि उसमें पेट्रोल डीजल के साथ बैटरी पैक भी साथ में मिलता है |

जो साथ में चार्ज होती रहती है इसमें आपको फ्यूल का ज्यादा लगता है | आप प्योर इलेक्ट्रिक कार लेनी चाहिए जिसमें पेट्रोल और डीजल का कोई खर्चा ना हो |

प्राइस का सबसे जरूरी ध्यान रखें

इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भारत में न प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, तो सभी का बजट हिल जाता है | लेकिन जब प्राइस रेंज की बात आती है तो अब भी बजट कार खरीदने वालों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना सपने जैसा है। आपको कम से कम ₹10 लाख तक खर्च करने होते हैं, इसके बाद ही आप घर में इलेक्ट्रिक कार लेकर आ सकते हैं।

ऐसे में आने वाले समय में बजट इलेक्ट्रिक कारें आने के बाद ही आम लोगों के इलेक्ट्रिक कार मिल सकती है। इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स, फेम 2 सब्सिडी और स्टेट ईवी सब्सिडी के बारे में भी जरूर पता करें। दि आम लोगों को इलेक्ट्रिक कार मिल सकती है |

बैटरी रेंज और टॉप स्पीड का भी ध्यान रखें

जब हम अपने लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदने जाते हैं तो हम सबसे पहले प्राइस देखते हैं |उसके बाद उसकी रेंज के बारे में बात करते हैं | अपने लिए गाड़ी सिलेक्ट करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि हर रोज हमारी कितनी गाड़ी चलती है | उसके हिसाब से रेंज देखनी चाहिए |

रेंज को ध्यान में रखकर हमारी उसके साथ दो तीन कारें और देखनी चाहिए तब हमें अपने लिए कोई एक कार सेलेक्ट करनी होती है और रेंज के बाद देखी जाती है कि इसकी टॉप स्पीड क्या रहने वाली है | उसको भी ध्यान में रखकर अपनी कार सेलेक्ट करनी है |

बैटरी, वॉरंटी और मेंटेनेंस मे कितना खर्च लगना है

इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय हमें उसकी बैटरी की वारंटी गारंटी का भी ध्यान रखना चाहिए कि कंपनी हमारी कितने साल की वारंटी दे रही है | कार बनाने वाली कंपनियां 5 से लेकर 8 साल तक की वारंटी दे रही है, अगर वह कभी खराब भी हो जाती है तो उसको ठीक करवाने में कितना खर्च आता है |

उसका भी मुझे पता होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर गाड़ियों में बैटरी की जो कीमत होती है वह बहुत ज्यादा होती है तो उसके बाद वह अगर चेंज करवाने पड़ जाए तो उसकी गाड़ी की आधी कीमत तक पहुंच जाती है |

Skoda भारत में जल्दी ही अपनी पहली Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी , रेंज 510 KM

चार्जिंग स्टेशन और चार्जिंग ऑप्शंस

भारत में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बढ़ती जा रही है उस हिसाब से चार्जिंग के जो स्टेशन है उन पर काम नहीं किया जा रहा है | लेकिन चार्जिंग स्टेशन की बात करें तो यह अब तक कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित है। ऐसे में आने वाले समय में छोटे शहरो में चार्जिंग स्टेशन बढ़ने और जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए | ज्यादातर सभी गाड़ियां घर पर ही चार्ज की जा रही है इसमें बहुत ज्यादा समय खराब हो जाता है |