Home /Corrit Hover 110 किमी की रेंज वाले दो फैट टायर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत और डीएल की भी जरूरत नहीं
corrit-hover-electric-scooter

Corrit Hover 110 किमी की रेंज वाले दो फैट टायर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत और डीएल की भी जरूरत नहीं

भारतीय बाजार में एक और न्यू EV स्टार्टअप कंपनी स्टार्ट-अप कॉरिट इलेक्ट्रिक (Corrit Hover Electric) ने दो लो-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इन ई-बाइक के नाम हॉवर 2.0 और हॉवर 2.0+ रखा गया हैं. इन इलेक्ट्रिक बाइक को चार कलर ऑप्शन उतारा गया है जो इस प्रकार है रेड, ब्लैक, व्हाइट और यलो है. हॉवर 2.0 को कीमत 79,999 और हॉवर 2.0+ को 89,999 रुपए मैं आप खरीद सकते हैं.

Corrit Hover electric bike

कंपनी ने अपना पहला ऑफलाइन स्टोर ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल में शुरू शुरू भी कर दिया है. दिल्ली/NCR में इन बाइक का ऑफलाइन सेलर क्रिस को चुना गया है. ये दोनों फैट टायर बाइक हैं। इसमें 18-इंच का टायर दिया है, जो सेल्टॉस, अल्काजार, हेक्टर, थार जैसी गाड़ी में होता होगी. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और नहीं इसको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत महसूस होगी.

Corrit Hover में फीचर क्या है ?

कॉरिट हॉवर 2.0 में 1.5 kWh की बैटरी और हॉवर 2.0+ में 1.8 kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है. दोनों बाइक की टॉप स्पीड 25 kmph है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो हकीकत है वह काफी अच्छा दिया गया है जो सिर्फ मात्र 3 सेकंड में जीरो से 25 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेता है और इसको फुल चार्ज होने में कुल 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. जो फुल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर की रेंज भी देता है.

रेंज क्या मिलती है ?

अगर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो दोनों ही अलग-अलग भेज देते हैं एक बार फुल चार्ज होने के बाद हॉवर 2.0 की रेट 80 किलोमीटर होती है और हॉवर 2.0+ की रेंज 110 km होती है . कॉरिट हॉवर 2.0 और हॉवर 2.0+ एक कॉम्बिनेशन स्विच, लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बेहतर लॉक सिस्टम का प्रयोग किया गया है.

साथ में क्या-क्या मिलता है ?

हॉवर 2.0+ के साथ कंपनी बाइक कवर और लेटेस्ट मोबाइल होल्डर कॉम्प्लिमेंटरी साथ में दे रही है. कंपनी ने इन बाइक में जो टायर का प्रयोग किया गया है वह ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनी में ही तैयार किया जा रहा है.

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है

जब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने लॉन्चिंग की थी तो उस समय कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर मधुर मिश्रा जी ने यह कहा था कि हमारे जो प्रोडक्ट हॉवर 2.0 और हॉवर 2.0+ है यह दोनों ही ग्राहक के दैनिक कार्यों में इतने उपयोगी सिद्ध होने वाले हैं कि हर कोई इनको पसंद करने लगेगा कंपनी ने इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हमने डिजिटल-फर्स्ड अप्रोच को बनाए रखने की कोशिश की है. खासकर हमारा नया ऐप बाइक को एंटी-थेप्ट अलार्म, इग्निशन और जियोफेंसिंग जैसे फीचर्स देगा. कंपनी का यह भी कहना है कि मार्च 2023 तक 50 ऑफलाइन डीलरशिप खोलने का प्लान है.

अगर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप उनको बुक करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://thehoverscooter.com/

यह भी पढ़ें :- बुकिंग का है लास्ट दिन सिर्फ ₹499 करें बुक और रेंज 141 किलोमीटर S1

पुरानी होंडा की Activa को सिर्फ ₹18,000 लगाकर इलेक्ट्रिक में बदलें