अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो थोड़ा रुक कर EeVe Atreo इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं जिसकी कीमत बहुत कम है और खरीदने से पहले एक बार उसकी टेस्ट ड्राइव ले कर देख सकते हैं | जो बेहतर फीचर के साथ आता है जिसकी रेंज भी काफी अच्छी है |
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधुनिक फीचरों के साथ बाजार में उतारा है जिसमें काफी अच्छा बैटरी पैक भी देखने को मिलता है | यह एक काफी हल्का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलाना काफी आसान होता है |

EeVe Atreo इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी |
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर EeVe Atreo स्कूटर अपने आप मे दमदार और शानदार है। इसमें 250W पावर वाली मोटर लगी है, यह एक बॉश मोटर है। तो साथ ही इसमें 72 V, 27 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक भी मिलता है। बैटरी की चार्जिंग की बात करें तो ये बैटरी पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज की बात करें तो EeVe Atreo एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद ये 75 से 85 किलोमीटर की रेंज देता है,और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है |
EeVe Atreo के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या रहने वाली है |
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो कीमत रखी है वह 68,999 रखी है जो एक शोरूम की कीमत है इसको आप किसी कीमत पर खरीद सकते हैं |
EeVe कंपनी के दोनों स्कूटर EeVe Atreo और Eeve Ahava में कई धांसू फीचर्स हैं। इनमें Geo Tagging और Fencing जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनकी मदद से आप स्कूटर का रियल टाइम लोकेशन पता लगा सकते हैं। साथ ही स्कूटर की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं। इन स्कूटर्स के लिए खास ऐप है, जिसकी मदद से आप इनसे जुड़ीं बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इन स्कूटर्स की खास बात ये भी है कि कंपनी इनपर एक साल की बैटरी वॉरंटी और 5 साल की वॉरंटी दे रही है। साथ ही ईव एट्रियो और ईव अहावा को आप ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ घर ले जा सकते हैं |
Honda की न्यू U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाली है
अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानकारी तो आप दिए गए लिंक पर जाकर कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं https://eeveindia.com/atreo.php