Evolet Derby ने एक साथ लांच किया इलेक्ट्रिक बाइक और 3 स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 150 किमी कीमत 39,499 रुपये शुरुआत हो जाती है | रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स (Rissala Electric Motors) का हिस्सा Evolet ने इलेक्ट्रिक क्वार्ड-बाइक समेत तीन ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इन व्हीकल्स को स्लो स्पीड से लेकर फास्ट स्पीड की सिरीज में बाजार में लेकर आए हैं | गुरुग्राम की ये कंपनी शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाजारों बाजार में सबसे पहले अपने प्रोडक्ट बेचेगी |
रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा, ‘हम ऐसे ई-वाहन (EV) पेश करना चाहते थे, जिन्हें आसानी से अपग्रेड किया जा सके, जिन्हें चलाने की लागत कम हो, जिनकी सर्विस कराना आम परिवारों के बजट में आ सके और जो लंबी दूरी की रेंज मिल सके | इसके मैनुफैक्चरिंग के लिए हरियाणा के बिलासपुर में प्लांट स्थापित किया है |
Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर क्या है ?
कंपनी के पोनी मॉडल को कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है | ये एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक की रेंज देगा |इसकी अधिकतम गति सीमा 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी | इसकी कीमत 39,499 रुपए से शुरू होगी | इसी तरह घरेलू महिलाओं को ध्यान में रखकर पोलो ई-स्कूटर पेश किया है और इसकी कीमत 44,499 रुपए से शुरू होगी |
हीरो का एक और जबरदस्त Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
कंपनी के डर्बी मॉडल की कीमत 46,499 रुपए से शुरु होकर 59,999 रुपए के बीच है | वहीं कंपनी की क्वार्ड-बाइक वारियर की कीमत 1.40 लाख रुपए के रेंज में और ये एक बार चार्ज होने पर 50 किलोमीटर चल सकती है | इसकी टॉप स्पीड करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी | कंपनी का कहना है कि सभी वाहन लिथियम आयन बैटरी से चलते हैं और इन्हें चार से पांच घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है |
Evolet की स्पोर्ट्स बाइक जो चलेगी एक बार चार्ज में 150km |
कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पोर्टफोलियो में एक स्पोर्टी बाइक ‘Hawk’ भी है, जो एक बार चार्ज होने पर 150km की दूरी तय कर सकती है | इस बाइक की टॉप स्पीड 80kmph बताई जा रही है | वहीं इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा | इसमें आपको 2000 watt BLDC मोटर मिलेगी साथ ही बाइक में LED lights, E-ABS और डिजिटल कंसोल भी मिलेगा |
अगर आप इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | https://evoletindia.com/evolet-derby-ez/