Home /Hero Splendor इलेक्ट्रिक मैं जल्द ही मिलने वाली है | Hero Splendor Electric bike Hero coming soon.
Hero splendor electric Bike

Hero Splendor इलेक्ट्रिक मैं जल्द ही मिलने वाली है | Hero Splendor Electric bike Hero coming soon.

Hero Splendor आज हम इस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं | भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस बाइक के बारे में नहीं जानता होगा, यह अपने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, तो सबसे ज्यादा पसंद किए की जाने वाली बाइक है | अगर कोई अपनी सबसे पहली बाइक लेना चाहता है, तो वह हीरो स्प्लेंडर की होती है, क्योंकि इस पर हर किसी का इतना ज्यादा विश्वास है कि इसको कोई भी आंख बंद कर कर खरीद लेता है | तो आज हम इसके जो इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है उसके बारे में आपको बताने जा रही है |

Hero Splendor Electric Bike
Hero Splendor Electric Bike

Hero Splendor Electric Bike EV Kit

हीरो स्प्लेंडर ने मुंबई की एक कंपनी है GoGoA1 EV जिसके साथ मिलकर हीरो अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च करने वाला है | इस कंपनी में अभी जो इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में चल रही है, उनके लिए एक इलेक्ट्रिक किट भी (Hero Splendor EV conversion kit) लॉन्च की है | जिससे आप अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक में लगाकर उसको इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं | जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर से ज्यादा चलने के दावे के साथ है, आज हम आपको बताएंगे कि आप इस किट को कैसे खरीद सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाला है |

Hero Splendor Electric Bike kit Price क्या होने वाली है ?

मुंबई स्थित ठाणे की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 के द्वारा जो हीरो स्प्लेंडर की किट बनाई गई है, उसको सरकार उनके RTO ने भी मंजूरी दे दी है, जिसको आप अपनी बाइक में लगवा सकते हैं पर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है | इसको आप ₹35000 में खरीद पाओगे इससे आपकी पुरानी पैट्रोल बाइक इलेक्ट्रिक बाइक में बदल जाएगी |

GoGoA1 Kit की वारंटी कितनी है और कहां से मिल सकती है ?

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है, और आप इस पर कंपनी की वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते हैं और इसी के साथ कंपनी जल्दी ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर देगी

हीरो की न्यू इलेक्ट्रिक तीन पहियों वाली बाइक