अब सभी का इंतजार खत्म Honda Activa Electric अब जल्दी आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी | अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 में लॉन्च करने वाली है |अगर हम स्कूटी की बात करें तो मार्केट में जो सबसे ज्यादा बिकने वाली है वह होंडा एक्टिवा ही है अब यह भी इलेक्ट्रिक में मिलने जा रही है जिससे बहुत से लोगों की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी क्योंकि ज्यादातर शहर एरिया में एक्टिवेट एक्टिवा का प्रयोग किया जाता है और शहर में ज्यादा लंबा चलना भी नहीं होता है इसलिए उनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन होगा |



अब भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत बढ़ती जा रही है वह मार्केट में जो प्रीमियम रेंज के स्कूटर है उनको ज्यादा पसंद किया जा रहा है सभी कंपनियों ने अपने अपने सेगमेंट मार्केट में उतार दिए हैं और कुछ उतारने वाले हैं | यह स्कूटर देश में मौजूद TVS I Cube, Ola S1 Pro, Ather 450X जैसे स्कूटरों को टक्कर देगी |
Honda Activa Electirc two wheeler
इन सभी को देखते हुए अब होंडा ने भी अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में उतारने की तैयारी कर दी है कंपनी का कहना है कि यह एक प्रीमियम रेंज का स्कूटर होगा जिसकी रेंज काफी अच्छा होगी
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 236 किलोमीटर की रेंज वाला स्कूटर मार्केट में आने वाला है |
हौंडा ने इस पर काम पिछले साल से स्टार्ट कर दिया था वह जो कि BENLY इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मिलकर इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाले हैं कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज काफी अच्छी रहेगी ताकि ग्राहकों को इसका फायदा मिल सके |
Hi bro i am also reviewing electric car and bikes my channel name is carbikewala.com can we create backlinks to grow our website
Yes sure
you are create backlink for my post than i am create backlink for your post.