लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन के क्रेज को देखते हुए लगभग सभी कंपनियां जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाते हैं, वे एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक्स व इलेक्ट्रिक कार को लांच करने में लगे हुए हैं। इसीलिए आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आप मात्र ₹45000 में अपने घर ला सकते है।
Komaki Xone टॉप रेंज
इस कंपनी का यह दावा है कि यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करते हैं तो यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
Komaki Xone बैटरी तथा चार्जिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 60V, 20-30Ah के पावर वाली लिथियम आयन बैटरी लगा हुआ है। जिसे यदि आप नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसे एक बार फुल चार्ज होने मे लग-भग 6 से 8 घंटे का समय लगने वाली है।
ये भी पढ़ें:~ Komaki Flora Electric Scooter जिसका टॉप स्पीड 100 km/hours है और कीमत इतना कम की आपके होश उड़ जाएंगे।
Komaki Xone Braking and Suspension System
यदि बात की जी इस इलेक्ट्रिक स्कूटरब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन सिस्टम के बारे मे तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। और यदि बात की जाय इसके सस्पेंशन सिस्टम की तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है।
Komaki Xone Electric Scooter Price
जैसा की आपने आपने ऊपर पढ़ा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिडल क्लास वालों को ध्यान मे रखते हुए बना गया है। और यह एक लो कोस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और यदि आप इसे खरीदना चाहतें हैं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस मात्र ₹45000 हैं।