Home /Mercedes Benz Electric Car: मर्सिडीज बेंज ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार

Mercedes Benz Electric Car: मर्सिडीज बेंज ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार

लग्जरी कार मेकर कंपनी  Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में एक दमदार इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz Vision EQXX पेश की है। इस कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर चलने में सक्षम है।

Mercedes Benz Vision EQXX

Mercedes Benz Vision EQXX Battery

इस कार की  एक खास बात यह है कि इसकी परफॉर्मेंस से ज्यादा इसकी  Efficiency पर ध्यान दिया गया है। इस कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जो 244 hp (180 KW)  का पावर जेनरेट करता है। जिसे पावर देने के लिए 100 kwh की बैटरी दी गई है। इस कार में लगे बैटरी का कुल वजन 495 किलोग्राम है। जो 900v तक की चार्जिंग को  सपोर्ट कर सकती हैं। इसके बैटरी के फ्रेम को टिकाऊ मिश्रित सामग्री से बनाया गया है। जिसे उच्च तकनीक द्वारा विकसित किया गया है जो कि हल्का और टिकाऊ होता है।

दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, 412 Km/H स्पीड

सोलर पैनल

यदि आप इसके रेंज को बढ़ाना चाहते हैं तो इस कार की रेंज को  बढ़ाने के लिए इसके रुक पर अल्ट्रा थिन सोलर पैनल भी लगाया हुआ है।  जिसके जरिए बैटरी की रेंज 1 दिन में 25 किलोमीटर तक बढ़ सकती है। हालांकि,  इसमें जो सोलर पैनल लगाया हुआ है वह रियर विंडो को ढक देता है। जिससे गाड़ी चलाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर अगर यदि आप इस कार से प्रतिदिन 20 किलोमीटर तक का सफर करते हैं। तो आपको लगभग 1 महीने तक इसे चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

एपल की इलेक्ट्रिक कार (Apple Electric car) के लॉन्च और कीमत पर आई बड़ी जानकारी

डिजाइन

किसी भी कार में उसका डिजाइन बहुत मायने रखता है क्योंकि उस कार का उसका डिजाइन ही आकर्षण होता है। मर्सिडीज़ बेंज का यह इलेक्ट्रिक कार  mercedes-benz Vision EQXX बेहद आकर्षक डिजाइन है। इस कार की आगे की तरह एलईडी लाइटवार दिया गया है। जोकि इसके चौड़ाई में फैला हुआ है। इसमें  फ्लैश डोर सैंडल भी दिया गया है, और इस कार का डिजाइन बेहद एयरोडायनेमिक रखा गया है। इसके बोनट पर mercedes-benz का लोगो स्टीकर के रूप में दिया गया है, जो कि देखने में बहुत अच्छा लगता है। 

18 मिनट में होगी 80% चार्ज, रेंज 480 km

लाइट वेट

 इस कार को बनाने के लिए इसमें बहुत सारे रिसाइकल मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस गाड़ी के व्हील को बनाने के लिए मैग्निशियम और दरवाजे को  CERF जैसे मैटेरियल्स का उपयोग किया गया है। जिससे यह गाड़ी काफी हद तक लाइटवेट भी है। इस कार का वजन मात्र 1750 किलोग्राम है। इस कार का डिजाइन पिछले कई इलेक्ट्रिक वाहनों से कहीं ज्यादा बेहतर है।

कंट्रोल पैनल

 इस कार में कंट्रोल पैनल के रूप में 47.5 इंच का एक बड़ा सा 8k इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है। यह AI System  से लैस है। जो NAVIS ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ साझेदारी में यह रियल टाइम 3D नेवीगेशन को भी सपोर्ट करती है। इसका AI सिस्टम मौजूदा समय में बहुत ही बेहतरीन ड्राइव करता है।

Pravaig Defy प्रवेग ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार डेफी

Tata से Citroen C3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लाने जा रहे हैं