Home /NDS Eco Motors Lio 125 Km की रेंज देती है।
NDS Eco Motors Lio

NDS Eco Motors Lio 125 Km की रेंज देती है।

क्या आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक  स्कूटर की खोज कर रहे हैं जो कि एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा चले तो अब आप की यह खोज समाप्त हुई क्योंकि इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं NDS Eco Motors Lio के बारे में जो कि सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। तो इस लेख में आप इस स्कूटर के बारे पूरा विस्तार से पढ़ने वालें हैं।

NDS Eco Motors Lio
NDS Eco Motors Lio

NDS Eco Motors Lio Battery And Motor

यदि बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी के बारे में तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 74V, 21Ah का Lithium Ion Battery दिया गया है। और इसके साथ हीं 1600 W का BL (Brushless) DC मोटर दिया गया है। और यदि बात की जाए इसके चार्जिंग के बारे में तो, कंपनी यह  दावा करती है कि इसे एक बार नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।

NDS Eco Motors Lio Feautures

यदि इस Electric Scooter के features के बारे मे बात की जाय तो इसमे डिजिटल सपीड़ो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, चार्जिंग पॉइंट, हेलोजेन हेड्लाइट, एलईडी टर्नलाइट, क्रूजर कंट्रोल इत्यादि सामील हैं।

यह भी पढ़ें:~ LML Star दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

NDS Eco Motors Lio breaking and suspension system

यदि बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में तो इस स्कूटर  के अगले चक्के में डिस्क ब्रेक और पिछले चक्के में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ हीं कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है। और सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड  shock Absorber  दिया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज और टॉप स्पीड

अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज और टॉप स्पीड क्या है, तो मैं आपको बता दूं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का यह दावा है कि  इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और यदि इसी स्पीड से चलाया जाए तो एक बार फुल चार्ज होने में 125 किलोमीटर का रेंज देगी।

NDS Eco Motors Lio Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹88, 166 है, और यदि ऑनरोड प्राइस देखा जाय तो यह ₹92, 205 हो जाती है।

यह भी पढ़ें: यह 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में जरूर आएंगे