Home /Nissan Ariya Ev इलेक्ट्रिक कार, रेंज मिलेगी 529 किलोमीटर
Nissan Ariya Ev electric car

Nissan Ariya Ev इलेक्ट्रिक कार, रेंज मिलेगी 529 किलोमीटर

निशा ने भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की सोच ली है| वह पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने जा रही है जिसकी रेंज होगी 529 किलोमीटर इस कार का नामNissan Ariya Ev होगा| मारुति जैसी कंपनी बीएफ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लेके आ रही है तो आज निशान ने भी सोचा कि वह एक सही समय पर अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आए तो मार्केट में अपनी जगह बना सकती है|

Nissan Ariya Ev लुक कैसा होगा ?

निशान अपनी कारों के लिए डिजाइन से पहले ही जानी जाती है| वह कम कीमत में एक बेहतर डिजाइन वाली कारें देने वाली कंपनी है कंपनी ने Nissan Ariya Ev को एक बेहतर लुक के साथ मार्केट में पेश किया है जो बाहर और अंदर से एक लग्जरी कार होने वाली है कंपनी ने पहले से मौजूद कार को थोड़ा सा मॉडिफाई किया है इसके टायर को और थोड़ा बड़ा साइज का कर दिया है जिसको देखने में एक स्कूटी कार की लुक नजर आ रही है|

Nissan Ariya Ev बैटरी और रेंज क्या होगी?

Nissan Ariya Ev में एक सिंगल-रियर-ड्राइव इंजन और एक ट्विन-बैटरी पावरट्रेन होगा जो इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ उन्नत बनाएगा: 63kWh और 87kWh। 63kWh का बैटरी पैक 217hp और 300Nm का टार्क पैदा करता है, कंपनी का कहना है कि इस बैटरी की मदद से इलेक्ट्रिक कार में 402km की रेंज हो सकती है। 87kWh ऊर्जा वाले मॉडल में 242hp और 300Nm का टार्क है, जिसके परिणामस्वरूप 529km की रेंज होगी। टॉप-स्पेक 87kWh अरिया में 306hp की शक्ति और 600Nm का अधिकतम टॉर्क है, यह 513km की रेंज का भी दावा करता है।

दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च