Home /15 अगस्त को Ola एक न्यू बहुत ही खास इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है
Ola new electric scooter

15 अगस्त को Ola एक न्यू बहुत ही खास इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है

Ola ने पिछले साल 15 अगस्त 2021 को अपना सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था | अब वह अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2022 को लांच करने जा रही है |कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहद खास बनाया है |उन्होंने इस को एक नया नाम भी दिया है जो होगा ‘Greenest EV’ इलेक्ट्रिक स्कूटर | कंपनी के पहले से दो नए मॉडल मार्केट में पैर जमाए हुए हैं, S1 और S1 प्रो इन दोनों की अपेक्षा यह बहुत अलग होने वाला है |

Ola new electric scooter lunch

Ola कम दाम में एक बेहतर रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कहा जा रहा है कि यह S1 Pro से लुक और फीचर में उससे बेहतर होने वाला है,और कीमत के मामले में भी यह कहा जा रहा है कि यहां S1 Pro से कम होने वाली है | अभी इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो विशेष नहीं मिली है लेकिन जो कंपनी में टीचर पेश किया है उससे तो ऐसा लग रहा है कि यह काफी खास होने वाला है |

देखने में तो ऐसा लग रहा है कि हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के साथ ही एम्पियर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टारगेट करते हुए ओला भी अब नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये या 1.1 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश कर सकती है।

Ola के S1 Pro में क्या खास है ?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर कम फीचर और कम रेंज के साथ लॉन्च करने वाला है | अगर आज के समय में हम ओला S1 प्रो की बात करें तो उसमें में 3.97 kWh का बैटरी पैक है, जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 181km रेंज देता है | एस1 प्रो की टॉप स्पीड 115kmph तक है। भारत में Ola S1 STD की कीमत 99,999 रुपये है और Ola S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है |

यह भी पढ़ें : –  भारत में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत सिर्फ ₹55,000/-

TVS एक और बेहतर Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है