Home /Ola की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, 40-50 लाख रुपये होगी कीमत
Ola-Electric-Car-1

Ola की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, 40-50 लाख रुपये होगी कीमत

Ola टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी जिसने देश में सबसे ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री की है | वह आज अपना फोर व्हीलर लॉन्च करने वाली है मतलब कि आज 15 अगस्त 2022 ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है | जिसका कई महीनों से सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिल रहा था और यह भी बताया जा रहा था कि इसकी कम से कम रेंज 500 किलोमीटर तक होगी |

ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी थी कि 15 अगस्त को उनका एक नया मॉडल भारतीय बाजार में श करने जा रही है। टीजर में दिखाए गए वीडियो से पता चलता है कि यह ओला की नई इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी पहले ही इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सामने लेकर आ चुकी है जो एक कूपे-एस्क बॉडी स्टाइल में नजर आता है।

अगर हम इस के डिजाइन की बात करे तो यह काफी हद तक किया कि ईवी6 की तरह दिखेगी हालांकि कोई ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ रही है फिर भी अनुमान के आधार पर मुख्य रोप से एक वेज्ड आकार का फ्रंट, जहां सामने की तरफ चौड़ी सिग्नेचर एलईडी लाइटिंग और किआ जैसा रियर देखने को मिल रहा है |