ओला ने 15 अगस्त 2022 को अपना न्यू S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें 3 किलोवाट की बैटरी पैक दिया है . जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 131 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें म्यूजिक, रिवर्स मोड, नेविगेशन सहित सभी अपडेटे फीचर देखने को मिलते हैं. अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो 99,999 रुपए से शुरू होती है. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसे आप 499 रुपए में बुक कर सकते हैं. ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको चार कलर के साथ मिल जाता है. 7 सितंबर से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.
ओला S1 में बुकिंग के आज तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं 1 दिन में 10,000 से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है. कंपनी का यह दावा है कि यह 3 पॉइंट 8 सेकंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेता है, और अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 95 kmph की होती है. कंपनी ने इस को बुक करने के लिए 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक का समय दिया है. अगर इसके अंदर आप इसको बुक कराते हैं तो आपकी इसकी डिलीवरी बहुत जल्द मिल जाएगी.
स्कूटर की डिलिवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. अगर आप इसको स्पोर्ट्स मोड में चलाते हैं तो यह 90 किलोमीटर, सामान्य मोड में 101 किलोमीटर, ईको मोड में 128 किलोमीटर और ARAI रेंज में 131 किलोमीटर का बैकअप देखने को मिल जाता है. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर तक होगी, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के टूव्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगी.
EMI का विकल्प भी मौजूद है
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी में इस में ईएमआई का ऑप्शन भी साथ में रखा है. इसके लिए कंपनी ने पांच बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है. इसको आप कम से कम ₹3000 की EMI तक भी नहीं सकते हो.
ओला बैटरी इनोवेशन सेंटर भी बनाने वाली है
ओला कंपनी का यह कहना है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को और बेहतर बनाने के लिए काम करती जा रही है. इसके लिए कंपनी में बैंगलोर में एक बैटरी इनोवेशन सेंटर की शुरुआत भी करने वाली है. जिसमें कंपनी ने ₹4000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात करी है. कंपनी कई ग्लोबल सपलायर्स से भारत में 50 गीगावट आवर्स का बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर भी बात कर रही है. ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में MOVE OS 3 समेत सभी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे .
ओला इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा क्यों दे रही है ?
कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लगातार काम करते जा रहे हैं. IBEF (इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन) के मुताबिक भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर ऊपर का होने वाला है. देश में प्रदूषण कम करने की दिशा में सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में काम कर रही हैं. 2030 तक नीति आयोग का लक्ष्य है कि सड़कों पर चलने वाली 70 प्रतिशत कमर्शियल कार, 30 प्रतिशत प्राइवेट कार, 40 फीसदी बसें, 80 फीसदी टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक होने चाहिए.
ताकि 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले. 2021 के एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रक वाहन उत्तर प्रदेश में खरीदे गए. 2021 में उत्तर प्रदेश में 66704, जबकि कर्नाटक में 33302 और तमिलनाडु में 30036 वाहन इलेक्ट्रक वाले खरीदे गए. IBEF (इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन) की एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट आने वाले सालों में 36 फीसदी सालाना के हिसाब से ग्रोथ देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें – Tunwal Sport 63 Mid इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत कम और रेंज ज्यादा