इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट Revolt RV 400 आज से शुरू हुई इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है | इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) ने आज RV 400 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है | इस साल में यह तीसरी बार बुकिंग ओपन की है | कंपनी ने इसे एक नए एक्सटीरियर के साथ पेश किया है | अगर इसकी कीमत की बात करें तो हम सब्सिडी के बाद इसकी आज की डेट में जो कीमत है 1.07 लाख है |
