अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका ज्यादा बजट नहीं है तो Tata Tiago Ev की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. अगर आप यह इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आप इसको आज कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी आपको जनवरी 2023 में मिलने जा रही है जो अब तक की टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसकी कीमत ₹8.45 से शुरू की गई है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करना चाहते हैं तो लिंक पर जाकर बुक करा सकते हैं. Tata Tiago Ev Booking बुक करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
Tata Tiago ev में फीचर और रेंज क्या होगी ?
टाटा मोटर्स ने आज अपनी जो Tata Tiago ev मार्केट में इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश की है उसके बैटरी पर को फीचर के बारे में बात कर लेते हैं कंपनी ने इसमें 24 khw का बैटरी पैक कर दिया हुआ है. इसको चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 315 किलोमीटर तक की रेंज देगी. कंपनी में इसका एक दूसरा वर्जन भी पेश किया है जिसमें 19.2 khw का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी.
कंपनी ने टाटा टियागो टीवी में जो मोटर का प्रयोग किया है वह 74.7 PS पावर और 170mm का tork जनरेट करती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में कुछ खास फीचर के हैं जैसे क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जन मोड जैसे फीचर दिए हुए हैं. कंपनी है दावा करती है कि करीबन 57 मिनट में यह 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है. और यह केवल 5.7 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है.