जीटी फोर्स (GT Force) कंपनी ने भारत में अपने दो GT Soul और GT One नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं | जिनकी कीमत बहुत कम रखी गई है और ग्राहक इनको पसंद भी कर रहे हैं | इन दोनों कोपावरफुल ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है | यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज और कम प्राइस में बेहतर लुक के साथ मार्केट में आ रहे हैं |

GT Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस और रेट क्या होगी ?
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर हम रेंज की बात करें तो दोनों ही 60 से 65 किलोमीटर तक की रेंज देंगे | इनकी जो टॉप स्पीड रहने वाली है वह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड होगी | इनको आप बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते हैं जिस पर कोई चला नहीं होगा | यह स्कूटर Lead 68V 28 Ah बैटरी और Lithium 48V 24Ah बैटरी ऑप्शन के साथ आता है. इनकी रेंज 50-60 किलोमीटर प्रति चार्ज और लीथियम पर 60-65 किलोमीटर है |
इनकी कीमत क्या होगी ?
जीटी सोल की कीमत जो एक्स शोरूम प्राइस है वह ₹49,996 रखी गई है और जो GT one उसकी कीमत ₹59,800 रखी गई है | अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत देखे तो वह बहुत कम कीमत आती जाती है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर घर के छोटे-मोटे काम करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं जैसे घर का कोई सामान वगैरा लाना हो और इसको घर की महिलाएं भी बिल्कुल आराम से चला सकती है |
दोनों कितना वजन उठा सकते हैं ?
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से हम कितना वजन उठा सकते हैं दोनों ही स्कूटर 130 किलोग्राम से लेकर 140 किलोग्राम तक का वजन बिल्कुल आसानी से लेकर जा सकते हैं |
यह भी पढ़ें : – Hero ने एक और NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया रेंज 165 किलो किलोमीटर
कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे ?
इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे कई यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं. भारत में जीटी फोर्स ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 80 शहरों तक बढ़ा लिया है और अब करीब 100 शोरूम चालू हो चुके हैं.
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं https://gtforce.in/
Delear ship