Home /अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च
yamaha-e01- new

अगले साल 2023 में यामाहा (YAMAHA) का इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा लॉन्च

जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ती जा रही है उसी को देखते हुए यामाहा (Yamaha) ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले अगले साल 2023 में लांच करने का फैसला बना लिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो लुक वाइज काफी बेहतर होने वाला है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लुक और इसके जबरदस्त फीचर के साथ यह मार्केट में मौजूद ओला और हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपटीशन देने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Yamaha E01 electric scooter
Yamaha E01 electric scooter

Yamaha E01 लुक और फीचर्स

यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 में लॉन्च करने जा रही है कंपनी में उसका नाम Yamaha E01 रखा है. जो एक बेहतरीन लुक्का स्टाइलिस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कि हम फीचर की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी सेटअप वाले हेडलैंप और टेललैंप, कंफर्टेबल सीट, अंडर सीट स्टोरेज जैसी सारी पोरिया देखने को मिलेगी, Yamaha E01 में डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़ी टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले डिस्प्ले समेत कई खास और काफी सारे बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे.

पिछले साल कंपनी के सीईओ योशिहिरो हिदाका ने कहा था कि आने वाले समय में बहुत जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आने वाली है जिस तरह से मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए कंपनी अपने 90 परसेंट तक के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की कोशिश करेगी. जिससे सभी प्रकार के ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों का फायदा मिल सकेगा.

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट दी गई है उस पर जाकर देख सकते हैं https://global.yamaha-motor.com/showroom/event/tokyo-motorshow-2019/exhibitionmodels/e01/

ओला का एक और न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air हुआ लॉन्च

Tata Tiago Ev Lunch हुई लॉन्च कीमत सिर्फ इतनी