Home /5 टिप्स का प्रयोग करके आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ा सकते हैं |
Evolet Derby electric scooter

5 टिप्स का प्रयोग करके आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ा सकते हैं |

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं या फिर आपने कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीद लिया है, तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देना चाहेंगे जिससे कि आपकी टू व्हीलर या फोर व्हीलर की रेंज बढ़ सके | इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे बड़ी यही दिक्कत होती है कि आपको अगर कहीं जाना है तो उसके बारे में थोड़ा सोचना पड़ता है चार्जिंग की कोई सुविधा आगे मिलती है या नहीं | अगर आप 3 टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप की रेंज में काफी फर्क देखने को मिलता है |

Honda scooter

ओवरलोडिंग से जरूर बचना चाहिए

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा ओवरलोडिंग डालते हैं | तो उससे रेंज पर काफी फर्क पड़ता है, वह इसलिए होता है कि जब आप उस पर ज्यादा लोड डालते हैं, तो मोटर को ज्यादा लोड लेना पड़ता है | जिससे उसको पावर ज्यादा चाहिए होती है, इसी कारण उसकी रेंज में कमी आ जाती है | अगर जरूरी नहीं हो तो आप ओवरलोडिंग ना करें इससे आपकी रेंज और बढ़ जाती है |

मौसम के प्रभाव से बचना जरूरी होता है

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मौसम का भी काफी प्रभाव पड़ता है ज्यादा सर्दी में भी और ज्यादा गर्मी में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर फर्क पड़ता है | इसके लिए आपको थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत होती है कि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा गर्मी और ज्यादा सर्दी से बचा कर रखें |

इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड ईको मोड में रखें

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को इको मोड में रखते हैं | इससे वाहन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है | वह आराम से चलता रहता है, और हाई स्पीड में क्या होता है कि उसको ज्यादा पावर लगानी होती है | जिससे कि उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, इको मूड से बैटरी लंबी भी चलेगी और बैटरी की लाइफ भी काफी अच्छी रहेगी |

समय पर सर्विस कराते रहना

वाहन के लिए सर्विस एक बहुत महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण भाग होता है |आपके पास पहले भी कोई वाहन होगा जिसकी आप रेगुलर सर्विस कराते रहते होंगे | इसी को देखते हुए अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस समय से करवाते रहेंगे | तो इसकी मोटर पर और इसके पार्टो पर कोई ज्यादा लोड नहीं होगा ,सभी आराम से चल सकेंगे | जिससे कि आपकी वाहन की रेंज और बेहतर हो जाएगी बाकी |

खराब पार्ट को चेंज करना

कभी कभी आपने देखा होगा कि आपकी गाड़ी का कोई पार्ट खराब हो जाता है, तो आप सोचते हैं कि जब तक चलता है चला लेते हैं | फिर बाद में देखेंगे जब बिल्कुल खराब हो जाएगा | अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन का पार्ट कोई खराब हो गया हो तो उसको समय से चेंज करवा लेना चाहिए | जिससे आपकी रेंज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अच्छे से चलेगा |

हाइड्रोजन से चलने वाले टू-व्हीलर भारत में होंगे लॉन्च