दिन प्रतिदिन जैसे ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं उन्हीं को देखते हुए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में सोच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं लेकिन इनकी कीमतें ज्यादा होने के बाद कुछ लोग इनको अभी नहीं खरीद रहे हैं इसकी तुलना में ज्यादातर कंपनियां और अच्छे और सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट में ला रहे हैं |
और लोग अभी भी सीएनजी कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि वह अभी इलेक्ट्रिक वाहन से सस्ती होती है इसीलिए इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में ला रही है आज हम इस बारे में बात करेंगे कि इंडिया में सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है |
Table of Contents
Mahindra Reva i Electric Car (इलेक्ट्रिक कार)
महिंद्रा रेवाई, महिंद्रा की कार ऑटोमेटिक गियर सिस्टम के साथ आती है इसमें केवल चार लोग बैठ सकते हैं और अगर इसकी प्राइस की बात करें तो ₹ 3.79 लाख से शुरू होती है और ₹ 4.67 लाख तक जाती है | यह हमें तीन वैरीअंट में मिलेगी तीनों वैरीअंट ऑटोमेटिक में ही मिलते हैं|
यह 6 रंगों में मिलती है एंजल वाइट, एन्वी ब्लू, चेरी रेड, मिडनाइट ब्लैक, पैशन यलो और सिल्वर एरो इनमें से कुछ कलर विशेष वैरायटी में ही मिलते हैं, कंपनी ने यह जो दूसरी कंपनी के मॉडल है उनके मुकाबले में उतारी है जैसे कि मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो, मारुति सुज़ुकी Wagon R 2022, मारुति सुज़ुकी ऑल्टो, डैटसन रेडी-गो, डैटसन गो, रेनो क्विड, मारुति सुज़ुकी वैगन आर से हो रहा है। मारुति सुज़ुकी सिलेरियो और हुंडई सैंट्रो।
Storm Motors R3
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार दुनिया की सबसे सस्ती कहां है जिसकी कीमत 4.5 काख रुपये है. अगर आप इसकी स्पीड की बात करें तो ये अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है कार को खरीदने पर आपको पहले तीन साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनिंग भी है
अगर आपको यह कार खरीदनी है तो आप इसको ₹10000 के साथ बुक भी कर सकते हैं Storm Motors R3 वैसे तो यह एक थ्री व्हीलर कार है परंतु यह आम थ्री व्हीलर की तरह नहीं है क्योंकि आम 3 व्हीलर में एक व्हील आगे और दो पीछे होते हैं लेकिन इसमें बिल्कुल उल्टा है दो आगे और एक पीछे हैं सिंगल चार्ज में ये कार करीब 200 किलोमीटर की दूरी ते कर सकती है. इसके अलावा Strom R3 में 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन है, जो ड्राइवर को ट्रैक लोकेशन और चार्ज स्टेटस बताता है. इस कार में आपको सनरूफ भी मिलता है |
Tata Nano Electric Car (इलेक्ट्रिक कार )
टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक कार में लॉन्च किया है और इसका नाम भी Neo रखा है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर तक की रेंज देती है इसका प्रोडक्शन पुणे के प्लांट में किया जा रहा है कंपनी ने इसे मोबिलिटी सर्विस कंपनी SainikPod Sit & Go के लिए तैयार किया है। इस कार को 72V इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया गया गया है जो कि वर्तमान में पॉपुलर Tata Nexon EV में देखने को मिलता है। यह 48V सिस्टम से कहीं ज्यादा पावरफुल साबित होता है।
अगर इस कार के पिकअप की बात करें तो वह भी अच्छा बताया गया है यह 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है कंपनी में उसमें लिथियम बैटरी का प्रयोग किया है इसमें केवल 4 लोग बैठ कर ही सवारी कर सकते हैं |
Tata Tiago EV
टाटा की छोटी कार टियागो ने 2016 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही धूम मचा रखी है। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में है। 2018 के आटो एक्सपो में कंपनी टिगोर ईवी के साथ ही टियागो ईवी को पेश किया था। कंपनी टिगोर ईवी को लॉन्च कर चुकी है।
जहां तक टियागो के प्रदर्शित मॉडल की बात करें तो यह पेट्रोल टियागो जैसी ही दिखती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह 5 से 7 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक टियागो ईवी में कंपनी 30 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 216 Ah की बैटरी दे सकती है। यह कार एक चार्ज में 130 किमी का सफर तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड भी 100kmph होने का दावा किया गया है।