आज हम उन 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अभी-अभी भारत में लॉन्च हुए हैं। जो इस प्रकार है इनमें Simple One, Ola S1 से लेकर नया Ather 450X और TVS iqube ST शामिल किए गए हैं। ये सभी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। आज हम आपको इनके रेंज और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमत और इन में क्या क्या फीचर है वह भी साथ में बताइए |
Table of Contents
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 KWh की IP67 सर्टिफाइड बैटरी बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने पर 203 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। हालांकि, यह रेंज आपको इसके बेसिक मोड पर मिल सकती है। अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 105 kmph है। कंपनी का यह कहना है कि यह सिर्फ 2.95 सेकेंड्स में 0-40 kmph की रफ्तार हासिल कर लेता है।
इसके फिक्स्ड बैटरी को नॉर्मल चार्जर के जरिए 2.75 घंटे में मैं चार्ज हो जाती है और पोर्टेबल बैटरी को 75 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Fame II सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये तक हो जाती है। वहीं, और अलग अलग राज्य में अलग-अलग सब्सिडी मिलती है उसके बाद यह और भी सस्ता हो जाता है |
Ola S1 न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर




ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में फिर से एक और नया Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है | इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। इसमें जो बैटरी का प्रयोग किया गया है वह 3 किलो वाट की बैटरी है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद ARAI स्टैंडर्ड 131 किलोमीटर तक की रेंज देती है अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 95 kmph की होगी | जो काफी बेहतर होने वाली है इसमें जो हेड लाइट का प्रयोग किया गया है वह S1 प्रो की तरह प्रयोग किया गया है |
अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बुक करना है तो लिंक पर जाकर बुक कर सकते हैं
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर




नए-जेनरेशन वाले Ather 450X की बेंगलुरु एक्स-शोरूम कीमत 1.56 लाख रुपये रखी गई है। इसमें जो बैटरी का प्रयोग किया गया है इसमें जो बैटरी लगाई है 3.7 kwh की बैटरी का पैक दिया गया है, जो पहले के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा रेंज देने वाली है। इसमें अब ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 105 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं, सर्टिफाइड रेंज बढ़ कर 146 किलोमीटर हो गया है।
TVS iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर




टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने नई TVS iQube सीरीज को 98,564 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, जो तीन वैरिएंट्स में देखने को मिलता है। इनमें TVS iQube ST, TVS iQube S और TVS iQube शामिल की गई है। TVS iqube ST में पावर के लिए 4.56 KWH की IP67 सर्टिफाइड लिथियम ऑयन बैटरी का प्रयोग किया गया है।
इसमें 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड देखने को मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इकोनॉमी मोड पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर तक तक की रेंज देता है। वहीं, पावर मोड पर यह 110 किलोमीटर तक ही चलेगा। इसे 0-80 फीसदी चार्ज होने में (950 W) 4 घंटे 6 मिनट लगता है। वहीं, 1500 W के जरिए 2 घंटे 30 मिनट लगता है।
यह भी पढ़ें :- पुरानी होंडा की Activa को सिर्फ ₹18,000 लगाकर इलेक्ट्रिक में बदलें