बेंगलुरु में स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy मंगलवार यानी आज 19 जुलाई को अपना नया Ather 450x स्कूटर लॉन्च करने जा रही है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इसलिए खास है क्योंकि यह थर्ड जेनेरेशन मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहा है, जो पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके बनाया जा रहा है |
Table of Contents
पहले से ज्यादा मिलेगा बैटरी बैकअप
नया मॉडल बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है | कंपनी इसे 3.66kW इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है | इसका पावर आउटपुट 6.4kWh तक हो सकता है | यह स्कूटर 5 राइडिंग मोड Wrap, Ride Sport, Eco और Smart Eco के साथ लॉन्च किया जाएगा |
Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में और क्या नया मिलेगा ?
अभी हमारे पास जो इसका पहले से मॉडल उपलब्ध है इसमें उससे तो Ather 450X का शार्प लुक इसकी खासियत है | इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ढेर सारे ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं लेकिन इसमें ग्राफिक्स नहीं दिए गए हैं, और इससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो लुक है वह बेहद खास बन गई है | इसके फ्रंट से रियर तक में LED लाइट्स दी गई हैं, और साथ ही इसके फ्रंट और रियर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 90 सेक्शन्स के टायर्स का इस्तेमाल किया गया है | भारतीय बाजार में Ather 450X तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मिलेगा , जो इस प्रकार है व्हाइट, स्पेस ग्रे और मिंट ग्रीन कलर्स में देखने को मिलेगा |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और कौन से नहीं फीचर है |
Ather 450 Plus भी लॉन्च किया है | इस स्कूटर को 1.17 लाख रुपये के प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है | इस Electric Scooter में 7.0 इंच की टचस्क्रीन स्क्रीन, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, 12 इंच के अलॉय वील, टेलिस्कोपिक फोर्क और बेल्ट ड्राइव फीचर्स मिलते हैं | Ather ने इसके डैशबोर्ड की रैम को भी 2GB यूनिट में अपग्रेड किया है, जबकि पहले वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिर्फ एक जीबी ही हुआ करती थी | इसके अलावा स्कूटर में 22 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है |
EeVe Atreo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है पेट्रोल वाली से भी कम
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
अथर एनर्जी (Ather Energy) ने स्कूटर अथर 450X (Ather 450X) लॉन्च कर दिया है| यह इस स्कूटर का 3rd जेनेरेशन मॉडल है जिसे 1.39 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. 450X की कीमत पिछली जेनेरेशन मॉडल की तुलना में 1,000 रुपये महंगा हुआ है| अन्य शहरों में यह अंतर 5,000 रुपये तक हो सकता है |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या होने वाली है ?
2022 Ather 450X में 3.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है , जो पहले वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है उससे कम से कम 25 परसेंट ज्यादा का बैटरी बैकअप दिया गया है | इस स्कूटर को एक बार चार्ज करके आपको 146 किलोमीटर तक की रेंज (ARAI सर्टिफाइड) मिलती है|
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं या इसको बुक कराना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं | https://www.atherenergy.com/