चाइनीज कार कंपनी की हाइट BYD (बिल्ड योर ड्रीम) भारत में अपनी मल्टी परपज कार लांच की है जिसका नाम है BYD E6 है | इसकी कीमत 29.6 लाख है | कंपनी का यह कहना भी है कि यह नई लांच की गई एमपी बी पैसेंजर विकल्प के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी |





बल्कि इंडिया में B2B सेगमेंट के लिए होगी | BYD कंपनी भारत में 2007 से अपना बिजनेस कर रही है | BYD कि भारत में दो फैक्ट्रियां हैं जिनमें में इलेक्ट्रिक बस, ट्रक, सोलर पैनल, बैटरी इंजरी स्टोरेज और दूसरे उत्पादकों का निर्माण करते हैं | और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें |




BYD कि लेटेस्ट E6 एमपी में 71.7 किलो वाट बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का यह कि यह करीब 520 किलोमीटर की रेंज देगी इसमें 70 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मैक्सिमम Toorak 180nm और टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी |
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon Ev Car )https://electricautobazaar.in/tata-nexon-ev-price/