इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आजकल लोगों का क्रेज बढ़ती जा रही है। जिसे देखकर ऑटोमोबाइल्स कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक तथा इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने में लगी हुई है।
इसी दरम्यान हमारे देश मे Pure Ev ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर EPluto 7G को बेहद शानदार लुक तथा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आज हम आपको Pure ev epluto 7g के सारे फीचर्स जैसे की माइलेज, टॉप स्पीड, कलर तथा इसके प्राइस के बारे में विस्तार से बिल्कुल आसान भाषा में पढ़ने वाले हैं।
Table of Contents
Pure ev epluto 7g इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल्स
यदि बात की जाए इसके लुक के बारे में तो इसका लुक काफी शानदार है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC Motor ( Brushless Dc Motor) का उपयोग किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटर पावर 1.5 किलोवॉट तथा पीक पावर 2.2 किलोवॉट है| इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन टाइप बैटरी का प्रयोग किया गया है तथा इसकी बैट्री कैपेसिटी 2.5 Kwh है।
यह भी पढ़ें – Piaggio ने एक साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, और रेंज भी काफी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी का 5 वर्ष या 40,000 किलोमीटर का Warranty period दिया गया है। इन दोनों कंडीशन मे जो पहले पूरा हो जाएगा तब तक का वारंटी पीरियड माना जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 180 किलोग्राम है। यदि बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर के बारे में तो इसे कुल 6 रंगों में लांच किया गया है। जो इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।
Pure ev epluto 7g इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे सिक्योरिटी के लिए Anti-theft Smart Lock लगाया गया है।
- इसमें Regenerative Braking System की सुविधा दी गई है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दूरी को मापने के लिए डिजिटल स्पीडोमीटर लगाया गया है।
- इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो भी लाइट लगे हुए हैं। उसमें LED का उपयोग किया गया है. जैसे की हेड लाइट, टेललाइट टर्न सिगनल लाइट इत्यादी
- इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंट्रोल पैनल के रूप में 5 इंच का एक एलइडी डिस्पले दिया गया है। जिससे इस स्कूटर को ड्राइव कर रहे व्यक्ति बैटरी की चार्जिंग जैसे चीजों को देख सकता है।
Pure ev epluto 7g इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड क्या है
यदि बात की जाए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की तो, Pure ev epluto 7g का टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Pure ev epluto 7g इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज क्या है
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि Pure ev epluto 7g कितना रेंज देता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 से 120 किलोमीटर चलती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Colour
इलेक्ट्रिक व्हीकल उसको कंपनी के द्वारा कुल 6 रंगों में लांच किया गया है जिसका नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं
- Pearly White ( सफेद )
- Ruby Red ( लाल )
- Active Grey ( ग्रे )
- Stripling Yellow ( पीला )
- Electron Blue ( ब्लू )
- Shadow Black ( काला )
Pure ev epluto 7g इलेक्ट्रिक स्कूटर Price
यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने जा रहे हैं और आप इसके प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस ₹92,999 रखी गई है.
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://pureev.in/epluto/